प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में तदर्थ शिक्षकों ने 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में गुरुवार को राजधानी में प्रदर्शन किया। सुबह से ओसीआर बिल्डिंग परिसर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद दोपहर में सभी विधानभवन का घेराव करने निकले। इस बीच पुलिस से उनकी हाथापाई और भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में सीओ हजरतगंज, उनका हमराह और कई पुलिसकर्मी तथा शिक्षक नेता चोटिल हो गए।
ओसीआर परिसर का गेट तोड़कर, विधानभवन घेरने निकले शिक्षक : प्रदर्शन कर रहे शिक्षक जब ओसीआर परिसर से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए गेट बंद कर दिया। इस पर शिक्षक गेट तोड़कर बाहर निकल आए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसकी प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से भिड़ंत हो गई।
ओसीआर परिसर का गेट तोड़कर, विधानभवन घेरने निकले शिक्षक : प्रदर्शन कर रहे शिक्षक जब ओसीआर परिसर से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए गेट बंद कर दिया। इस पर शिक्षक गेट तोड़कर बाहर निकल आए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसकी प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से भिड़ंत हो गई।
0 comments:
Post a Comment