प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार और सदस्यों के साथ 26 अगस्त को बैठक करेंगे। प्रदेश के 4300 से अधिक सहायता प्राप्त हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य एवं शिक्षक भर्ती नहीं होने से चिंतित डिप्टी सीएम ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 24 अगस्त की शाम 4 बजे से अध्यक्ष व सदस्यों के साथ बैठक बुलाई थी। लेकिन जन्माष्टमी के कारण बैठक टालकर 26 अगस्त को कर दी गई है। इन कॉलेजों में प्रधानाचार्यों, प्रवक्ता और प्रशिक्षित स्नातक (सहायक अध्यापक) के अत्यधिक संख्या में पद रिक्त होने और उनके सापेक्ष चयन बोर्ड से ससमय नियुक्ति न होने के कारण विद्यालय प्रबंधतंत्र अनियमित एवं अनाधिकृत रूप से चयन कर ले रहे हैं।
Aug 25, 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment