प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट
घोषित करने का क्रम जारी है। आयोग ने सोमवार शाम प्राविधिक शिक्षा विभाग के
अंतर्गत कर्मशाला अनुदेशक मशीन शाप के 20 पदों का रिजल्ट घोषित कर दिया।
सीधी भर्ती के उक्त पदों का साक्षात्कार 30, 31 अगस्त, दो, तीन व चार
सितंबर को हुआ था। इसमें 10 अनारक्षित, पांच ओबीसी, चार अनुसूचित जाति व एक
अनुसूचित जनजाति के अलावा क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत महिला अभ्यर्थियों के
चार, भूतपूर्व सैनिक का एक पद आरक्षित है। इसमें जय प्रकाश सिंह, योगेश्वर
प्रसाद, सपना त्रिपाठी, जितेंद्र प्रसाद गुप्त, सचिन कुमार, हेमंत कुमार,
निशिकांत, कुसुमवीर सिंह, रवींद्र कुमार वर्मा, देवेश भूषण, रंजीत कुमार,
अमित कुमार, अलका सक्सेना, अशोक कुमार, किरन सैनी, वेद प्रकाश, अशोक कुमार,
उमा शुक्ला का चयन हुआ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment