बदायूं : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी एक सरकारी शिक्षक की शादी में 35 लाख रुपये कैश मिलने की शिकायत किसी ने शासन को भेजी। शासन तक शिकायत पहुंचने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच पुलिस को सौंपी है। जिले में पहली बार ऐसी शिकायत मिलने पर पुलिस भी उलझ गई है। वजह है कि पुलिस के पास ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जिसके आधार पर वह कार्रवाई कर सके।
लगभग
एक माह पहले गांव सिलहरी निवासी सरकारी शिक्षक की शादी हुई। शादी के बाद
किसी ने शादी का कार्ड शिकायत में शामिल करते हुए शासन को दहेज में मिले
कैश का बिदुवार चार्ट बनाते हुए शिकायत की। शिकायत में बताया कि शिक्षक की
शादी में 35 लाख का कैश मिला है। पूरी शादी एक करोड़ रुपये की है। ऐसी
शिकायत शासन तक पहुंची तो वहां से जिला प्रशासन को जांच कर रिपोर्ट मुहैया
कराने के निर्देश दिए। जिले में पहली बार किसी की शादी में दहेज मिलने की
शिकायत सामने आने पर अफसर भी हरकत में आए। अफसरों ने इस शिकायत की सच्चाई
जानने को पुलिस से जांच कराने के निर्देश जारी किए। जिले में पहली बार किसी
की शादी में मिले कैश की जांच पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने जांच शुरू
की तो प्रथम दृष्टया कोई भी सबूत ऐसा नहीं मिला है जिससे यह जाहिर हो कि
शादी में 35 लाख का कैश मिला है। पुलिस भी शिकायत की जांच से परेशान है।
वजह है कि शिकायत करने वाले का नाम पता भी नहीं है। इससे यह अंदाजा लगाया
जा रहा है कि किसी ने पेशबंदी में शिक्षक व उनके परिवार को परेशान करने को
की है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें