आगरा। बीएसए के भ्रस्टाचार, शिक्षकों के शोषण, और शिक्षक नेताओं पर दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही को लेकर शिक्षक सड़क पर आ गए और राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक मुकेश डागुर के नेतृत्व में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। मुकेश डागुर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है, किन्तु शिक्षा अधिकारी भ्रस्टाचारी आचरण के कारण शिक्षकों से पैसा ऐठने कि नीयत से उनके विरुद्ध आये दिन नियम विरुद्ध कार्यवाही करते है। बीएसए के प्रकरण को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे |
माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के भोजकुमार शर्मा ने कहा कि बीएसए ने बेसिक शिक्षा विभाग को बदनाम कर दिया है । शिक्षा मित्र संघ के बीरेंद्र सिंह छोकर ने कहा की बीएसए शिक्षकों को लूट रहे है। शिक्षक शिक्षमित्र इस लड़ाई में एक है और बीएसए के आगरा से भागने तक इस लड़ाई को लड़ेंगे। इस अवसर पर राकेश चाहर,अभय यादव, चन्द्रपाल सोलंकी, बीरेंद्र सिँह, नरेश चौधरी, महेशकान्त शर्मा,रविंद्र यादव,योगेश हषार्ना, ओमप्रकाश शुक्ला, पदम रावत,योगेश चाहर, हरिओम डूबे, विवेकान्द शर्मा,दिलीप परमार, कीर्तिपाल सिँह,मनोज शर्मा, राजीव शरमा, मनोज पाठक, भूपेंद्र सिंह, दिग्विजय पचौरी,रामधारा, रोहित चाहर,जीतेन्द्र परमार, दीपक पटेल पहुंचे!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment