27 अप्रैल 2021

प्रभारी प्रधानाचार्य को मिलेगा हेडमास्टर इंचार्ज का दर्जा

 

हरदोई Hardoi News। मानव संपदा पोर्टल पर ऐसे अध्यापक जो प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं उनके पदों के सम्मुख हेडमास्टर इंचार्ज भरा जाएगा। सोमवार को ऑनलाइन 29 बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए महानिदेशक विजय किरन आनंद ने ये निर्देश बीएसए हेमंत राव को दिए हैं।


उन्होंने मानव संपदा पोर्टल पर संविलियन विद्यालयों के डाटा को त्रुटिरहित फीड किए जाने, अंतजरनपदीय एवं पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में स्थानांतरित शिक्षकों का कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण किए जाने का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर फीड किए जाने के निर्देश दिए। महानिदेशक ने यू-डायस कोड,शिक्षकों के दस्तावेज अपलोड किए जाने की स्थिति, सेवानिवृत्त शिक्षकों को मानव संपदा पर लॉक किए जाने की स्थिति, 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन कर वेतन जारी करने की स्थितियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में संभल कर चलना है पर अपने दायित्वों व योजनाओं के लक्ष्यों को भी पूरा करना है। इस मौके पर जिला समन्वयक एमआईएस विशेषज्ञ शैलेंद्र झा, जिला समन्वयक एमआईएस राहुल दुबे, पवन कश्यप, प्रवीण मिश्रा, अजीत शुक्ला आदि मौजूद रहे।

प्रभारी प्रधानाचार्य को मिलेगा हेडमास्टर इंचार्ज का दर्जा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें