26 मई 2021

चयन बोर्ड ने टीजीटी के 15 एवं प्रवक्ता के 23 विषयों की प्रतीक्षा सूची जारी की साथ ही प्रवक्ता हिंदी के लिए संस्था आवंटन जारी

 

प्रवक्ता हिंदी के लिए संस्था आवंटन जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती 2016 के हिंदी के लिए संस्था आवंटन सोमवार को जारी कर दिया। चयन बोर्ड की ओर से प्रवक्ता हिंदी के लिए 25 मार्च को पैनल जारी किया गया था। इससे पहले प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) का पैनल 19 फरवरी को और संस्था आवंटन 25 मार्च को जारी किया गया था। टीजीटी के लिए संस्था आवंटन के बाद अभ्यर्थी प्रवक्ता के पदों के लिए भी संस्था आवंटन जारी करने की मांग कर रहे थे। ब्यूरो


चयन बोर्ड ने टीजीटी के 15 एवं प्रवक्ता के 23 विषयों की प्रतीक्षा सूची जारी की

प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बीते छह महीनों के दौरान घोषित 2016 टीजीटी के 15 और प्रवक्ता के 23 के विषयों की प्रतीक्षा सूची भी सोमवार को जारी कर दिया। उप सचिव नवल किशोर ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि यदि कोई चयनित अभ्यर्थी किसी कारण से कार्यभार

ग्रहण नहीं करता तो प्रतीक्षा सूची से विषय एवं आरक्षण श्रेणी के अनुसार दूसरे अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण कराया जाए।

चयन बोर्ड ने टीजीटी के 15 एवं प्रवक्ता के 23 विषयों की प्रतीक्षा सूची जारी की साथ ही प्रवक्ता हिंदी के लिए संस्था आवंटन जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें