गोरखपुर
: शासन ने अंशकालिक अनुदेशकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया जल्द पूरी कर 16
जून तक बेसिक शिक्षाधिकारियों से सूचना तलब की है। नवीनीकरण की प्रक्रिया
पूरी करने की निर्धारित तिथि 31 मई निर्धारित है। महानिदेशक विजय किरण आनंद
ने बेसिक शिक्षाधिकारियों को पत्र भेज कर तय प्रारूप पर पूरी जानकारी
उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत कला शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा,
स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, गृह शिल्प शिक्षा, कृषि शिक्षा तथा कला,
कार्यानुभव शिक्षा एवं फल संरक्षण शिक्षा के कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों की
अलग-अलग संख्या नवीनीकरण के बाद उपलब्ध करानी है। बीएसए बीएन सिंह ने
बताया कि जनपद में नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। महानिदेशक के निर्देश
के क्रम में सूचना तैयार की जा रही है। जिसे जल्द ही भेज दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें