20 मई 2021

टीजीटी-पीजीटी 2021 में आवेदन का आज अंतिम दिन

 

प्रयागराज : प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों की शिक्षक भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन आवेदन करने का गुरुवार को अंतिम दिन है। इसके बाद अब तारीख बढ़ने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, जो अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं वे 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं।


चयन बोर्ड आनलाइन आवेदन करने की मियाद चार बार बढ़ा चुका है। वजह, एनआइसी के परीक्षा पोर्टल पर सभी अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं हो पा रहे थे। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) भर्ती 2021 के लिए करीब आठ लाख से अधिक आवेदन होने के आसार हैं। चयन बोर्ड ने अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों के लिए लंबे समय बाद शिक्षक भर्ती घोषित की। एनआइसी की ओर से तैयार परीक्षा पोर्टल पर शुरू में आवेदनों की रफ्तार ठीक थी लेकिन, बाद में धीमी होती गई। बीते 15 मार्च को एडेड कालेजों में 15198 पदों के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। मार्च के अंत में ही पोर्टल गड़बड़ा गया। विरोध होने पर चयन बोर्ड ने चार बार पंजीकरण व आवेदन की तारीख बढ़ाई। आनलाइन पंजीकरण 15 मई तक, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 18 मई और आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मई तय है।

टीजीटी-पीजीटी 2021 में आवेदन का आज अंतिम दिन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें