प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से चयनित 23 खंड शिक्षा
अधिकारियों का नियुक्ति आदेश जारी हो गया है। उन्हें रिक्ति के अनुसार
अलग-अलग जिला आवंटित किया गया है। सभी को 15 दिन में कार्यभार ग्रहण करने
का आदेश हुआ है, तय समय सीमा में कार्यभार न लेने पर उनकी नियुक्ति निरस्त
मानी जाएगी।
यूपीपीएससी
ने शासन के निर्देश पर 309 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) का चयन किया था,
उनमें से अधिकांश की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है। सत्यापन प्रक्रिया लंबित
होने से 23 बीईओ के सफल होने की सूचना 19 अप्रैल, 2021 को उपलब्ध कराई गई।
अब उन्हें दो साल की परिवीक्षा अवधि के लिए नियुक्ति दी गई है। अपर शिक्षा
निदेशक बेसिक सरिता तिवारी ने जारी आदेश में कहा है कि उनकी ओर से लोकसेवा
आयोग को दी गई सूचनाओं के आधार पर शैक्षिक प्रमाणपत्र का सत्यापन होगा।
यदि इनमें गड़बड़ी मिली तो नियुक्ति निरस्त हो जाएगी। निर्देश है कि चयनित
15 दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण कर लें।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें