बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में तबादला
पाये शिक्षक व 69000 भर्ती के तहत सभी शिक्षकों को जल्द वेतन दिए जाने
कार्रवाई शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
इस
संबंध में अमृत विचार ने प्रमुखता से मुद्दे को उठाया था, जिसमें वेतन न
मिल पाने से इलाज नहीं करवा पा रहे शिक्षक शीर्षक से शुक्रवार को खबर
प्रकाशित थी, खबर प्रकाशन के बाद मामले का संज्ञान बेसिक शिक्षा परिषद सचिव
प्रताप सिंह बघेल और लखनऊ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पीएन सिंह ने तत्काल
आदेश जारी करते हुए सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि
सभी तबादला पाये शिक्षकों को वेतन जारी करने की तत्काल कार्रवाई शुरू की
जाये और नव नियुक्त शिक्षकों को शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन भी जल्द पूरा
कराया जाये ताकि वेतन जारी किया जा सके। बता दें कि तबादला पाये करीब 23
हजार शिक्षकों को वेतन पिछले तीन माह से नहीं मिल रहा है ।
0 comments:
Post a Comment