चौरीचौरा:-
सरदारनगर
ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महादेवा जंगल पर तैनात अध्यापिका नीति पाण्डेय
की कोरोना से मौत हो गई। चुनाव ड्यूटी में कोरोना पाजिटिव हुई नीति
पाण्डेय को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्राथमिक
विद्यालय महादेवा जंगल पर तैनात अध्यापिका नीति पाण्डेय पत्नी पंकज तिवारी
की 15 अप्रैल को सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में
कैम्पियरगंज में ड्यूटी लगी थी । नीति को ड्यूटी वाले दिन ही बुखार था ।
नीति ने बुखार की दवा लेकर ड्यूटी की थी ड्यूटी से रात को आने के बाद उनकी
तबीयत बिगड़ने लगी। अगले तीन दिन तक उनका इलाज हुआ लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ता
देख परिजनों ने उनको कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था।
0 comments:
Post a Comment