31 मई 2021

नई शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड, बीटीसी व बीएड लामबंद

 

 प्रयागराज : प्रदेश भर के डीएलएड, बीटीसी व बीएड के लाखों प्रशिक्षु लंबे समय से प्राथमिक स्कूल की नई शिक्षक भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं। बेरोजगारों ने निर्णय लिया है कि सरकार की अनसुनी के खिलाफ दो जून को वे


काला दिवस मनाएंगे। प्राथमिक शिक्षक पद की नई भर्ती के लिए शनिवार को आल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की वर्चुअल माध्यम से गूगल मीट एप पर कार्यकारिणी के सदस्यों और अन्य सदस्यों की बैठक हुई। तय हुआ कि सभी जिलों में दो जून को बेरोजगार काला दिवस के रूप में मनाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष राजपूत विकास सिंह ने दो जून को काली पट्टी बांधकर फोटो इंटरनेट मीडिया में शेयर करके भर्ती की मांग करने का अनुरोध किया जाएगा।

नई शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड, बीटीसी व बीएड लामबंद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें