लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को ईडब्ल्यूएस कोटे से भाई को
प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के मामले में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश
द्विवेदी से इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन किया।
पार्टी
की यूथ विंग और छात्र युवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने सभी जिलों में
पार्टी की दोनों इकाई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अपने-अपने घरों पर
धरना दिया। सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंश राज दुबे ने कहा कि गंभीर
आरोप के बावजूद मंत्री के खिलाफ कार्रवाई न होना यह बताता है कि उन्हें
सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए मंत्री को हटाये जाने तक आप की लड़ाई
जारी रहेगी। युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी ने गरीब सवर्ण का हक
मारने वाले मंत्री पर अब तक कोई कार्रवाई न करने को शर्मनाक बताया है।
उन्होंने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस की नीति की पोल
खोलता है । हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें