खानपुर:- क्षेत्र के गांव ईशनपुर में चुनाव ड्यूटी से लौटे
एक शिक्षा मित्र की बुखार आने से मृत्यु हो गयी। मृत्यु के बाद से परिजनों
में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजन चुनाव में ड्यूटी ड्यूटी को अपने पुत्र
की मौत का कारण मान रहे हैं। परिजनों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है।
थाना
क्षेत्र के गांव ईशनपुर निवासी चरन सिंह पुत्र महावीर सिंह गांव के ही
प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के रूप में तैनात हैं। चौथे चरण के हुए
पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए उनकी
ड्यूटी
अरनिया ब्लॉक में लगाई गयी थी । परिजनों के अनुसार एक मई को चरन सिंह घर से
स्वस्थ चुनाव ड्यूटी में गए थे किंतु तीन मई को ड्यूटी से लौटने के बाद
चरन सिंह को अचानक बुखार आ गया । बुखार आने के बाद परिजनों ने शिक्षक को
गांव स्थित एक निजी चिकित्सक को दिखाया। दो दिन बाद पीड़ित शिक्षा मित्र को
समस्या और अधिक बढ़ने लगी। देर शाम को ऑक्सीजन लेवल कम होने व शुगर लेवल
बढ़ जाने के कारण शिक्षक ने घर पर ही अचानक से दम तोड़ दिया । परिजनों में
कोहराम मच गया।
क्षेत्र के गांव ईशनपुर में चुनाव ड्यूटी से लौटे एक शिक्षा मित्र की बुखार आने से मृत्यु
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: tetnews
0 comments:
Post a Comment