लखनऊ: कोरोना काल में अपनी जान गवां चुके शिक्षकों और कर्मचारियों की मदद को लेकर कर्मचारी संगठन एक जुटे होने लगे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में आल टीचर इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने मृतक शिक्षकों और कर्मचारियों को एक करोड़ रुपये देने और उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था सरकार से करने की मांग की है।
महामंत्री
नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और शिक्षकों
कर्मचारियों के हित में फैसला ले नहीं तो शिक्षकों और कर्मचारियों को मजबूर
होकर के बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। मीडिया प्रभारी डा.राजेश कुमार ने कहा
कि सरकार की आगे की कार्ययोजना के बाद आगे की रणनीति तय होगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें