लखनऊ। प्रदेश में कोविड महामारी से मृत सरकारी कार्मिकों के परिजनों
के मुआवजे व आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने की कर्मचारी संगठनों की
मांग के बीच सरकार ने कोविड व नान कोविड मृत कार्मिकों की सूची तलब कर ली
है।
शासन
के कार्मिक विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के समस्त विभागों से जानकारी
मांगी है। कार्मिक विभाग के पत्र का हवाला देते हुए राजस्व विभाग ने विभाग
से संबंधित कोविड से मृत कार्मिकों व 1 अप्रैल 2021 से नॉन कोविड मृत
कार्मिकों की सूची तलब की है। संयुक्त सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने मृत
कार्मिकों के आश्रितों को अनुकंपा आधार पर दी गई नियुक्ति व लंबित मामलों
का ब्योरा भी तलब किया है। कार्मिक के बकाया देयक के भुगतान का ब्योरा भी
मांगा गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें