प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी करवाने में लगे युवा छात्र:- राकेश पाण्डेय
लखनऊ:-
पूरा
मामला :- प्राथमिक शिक्षक भर्ती पिछले दो से न आने के कारण छात्रों में
आक्रोश है। छात्र सप्ताह में 2 दिन ट्विटर के माध्यम से शिक्षक भर्ती के
मुद्दे को लगातार नेशनल स्तर पर ट्रेंड भी करवा रहे हैं।यूपी में प्राथमिक
शिक्षकों के डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली हैं विज्ञापन जारी फिर भी नही किया
जा रहा जबकि सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में ये हलफनामा भी लगाई है कि वो जल्द
51112 पद पर भर्ती देगी जिसमे शिक्षा मित्रों को मौका दिया जाएगा। 2018 में
हुई 68500 शिक्षक भर्ती में 22000 सीट रिक्त रह गयी थी। युवा बेरोजगार मंच
के संस्थापक बंटी पाण्डेय का कहना है कि सरकार 51112 पदों में 68500
शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों को जोड़कर एवम जो हर वर्ष शिक्षक रिटायर होते
हैं उन सबको जोड़कर 97 हजार पदों पर विज्ञापन जल्द से जल्द जारी हो, क्योंकि
यूपी में टीईटी, सीटीईटी पास अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 10 है।
*निवेदन :- राकेश पाण्डेय*
*युवा बेरोजगार मंच संस्थापक*
क्या आप शिक्षक बेरोजगार छात्रों के मुद्दे को सरकार तक अपने प्लेटफार्म के माध्यम से पहुचायेंगे।
पूरी खबर लिख कर हूं अगर आप हम लोंगो की बात सरकार तक पहुँचा सकते हैं तो🙏
दिनांक 20 मई को दो हैशटैग हम लोगों ने नेशनल ट्रेंड करवाया।
1- #NotifyUPPRTorResignYogiji
इस हैशटैग पर ढाई लाख से ज्यादा ट्वीट
2- शिक्षक भर्ती
इस हैशटैग पर डेढ़ लाख से ज्यादा ट्वीट हुए
आप सभी लोगों से निवेदन है हम लोगों की बात सरकार तक पहुचाइए🙏
सुप्रभात
अपना और अपनों का ख्याल रखें🙏
युवा बेरोजगार मंच - राकेश पाण्डेय उर्फ बंटी पाण्डेय
Twitter- @buntypandey99
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें