25 मई 2021

परिषदीय स्कूलों के तमाम शिक्षक एक ही पद पर दस साल से सेवा दे रहे हैं। उन्हें चयन वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा

 


प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों के तमाम शिक्षक एक ही पद पर दस साल से सेवा दे रहे हैं। उन्हें चयन वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है। दो साल से बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में फाइल अटकी है। इसे लेकर शिक्षकों में असंतोष भी पनप रहा है। प्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला संयुक्त मंत्री अफरोज अहमद ने बताया कि धनूपुर में 86 शिक्षकों की फाइल अटकी है। शिक्षक नेता के अनुसार जिन सहायक अध्यापकों की नियुक्ति जुलाई 2009, फरवरी 2010, जुलाई 2010 में हुई है वह दस साल बाद भी उसी पद पर हैं। नियमानुसार उन्हें चयन वेतनमान का लाभ दिया जाना चाहिए। बेसिक शिक्षाधिकारी आश्वासन देते हैं।

परिषदीय स्कूलों के तमाम शिक्षक एक ही पद पर दस साल से सेवा दे रहे हैं। उन्हें चयन वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें