लखनऊ : निर्वाचित हुए एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी शपथ न होने से
ग्राम प्रधानों में आक्रोश है। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में प्रधानों
ने शपथ दिलाने और गत करीब सात माह से प्रशासकों के हाथों कैद गांवों के
विकास को मुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शपथ न होने पर वे
हाईकोर्ट की शरण लेंगे।
जिला
मुख्यालयों में मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में नवनिर्वाचित
प्रधानों ने शपथ न होने और अधिकारियों द्वारा शोषण करने का आरोप लगाया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें