19 मई 2021

विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर कोरोना का ग्रहण

 प्रयागराज : नए शैक्षिक सत्र में भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का पूरा होना मुश्किल लग रहा है। कोरोना महामारी के चलते सभी चीजें ठप हैं। इसकी वजह से अतिथि प्रवक्ताओं से ही काम चलेगा। विश्वविद्यालय में


शिक्षकों के 858 पद हैं, जबकि 596 पदों पर भर्ती होनी है। वर्तमान सत्र में मात्र 262 शिक्षक हैं। दुर्भाग्य यह कि कोरोना संक्रमण के चलते तीन शिक्षकों की जान भी जा चुकी है जब कि कई शिक्षक सेवानिवृत्त भी हुए हैं। विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए एफआरसी के चेयरमैन की नियुक्ति हो चुकी है। आरक्षण रोस्टर बनाया जा रहा था तभी संक्रमण बढ़ने पर काम काज ठप कर दिए गए। 25 मई तक परिसर बंद ही रहेगा।

विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर कोरोना का ग्रहण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें