लखनऊ : कोरोना की दूसरी लहर के बीच ग्राम पंचायतों की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे शुरू होगी। राजधानी की 494 ग्राम पंचायतों और जिला पंचायत सीटों के लिए होने जा रही मतगणना में कोविड प्रोटोकाल का पालन कराना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
प्रशासन ने दावा किया है कि
कोई भी उम्मीदवार या एजेंट बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के मतगणना स्थल
में दाखिल नहीं होगा। डीएम अभिषेक प्रकाश शनिवार को खुद निकले और कई
मतगणना स्थलों पर रविवार के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने
सख्त निर्देश दिया कि एक भी एजेंट या उम्मीदवार बिना निगेटिव रिपोर्ट के
दाखिल हुआ तो सुरक्षाकíमयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
डीएम
अभिषेक प्रकाश के मुताबिक सभी मतगणना स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की
व्यवस्था की गई है। कोविड-19 से बचाव के संबंध में आयोग, राज्य सरकार व
न्यायालयों के जो भी निर्देश हैं, उनका कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।
विजय
जुलूस पर प्रतिबंध : विजय जुलूसों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। किसी ने अगर
ऐसा किया तो उसकी उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी। शारीरिक दूरी, मास्किंग,
सैनिटाइजेशन व मानकों के अनुरूप मतगणना सुनिश्चित कराई जाएगी।
मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रत्येक कमरे में सीसी कैमरे की व्यवस्था की जा रही है।
मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते डीएम अभिषेक प्रकाश ’ फोटो सौजन्य : प्रशासन
’
जिला पंचायत कार्यालय, कैसरबाग ’ राजकीय पालीटेक्निक, फैजाबाद रोड ’
चंद्रभानु गुप्त महाविद्यालय, बीकेटी ’ उदा देवी इंटर कालेज, माल ’ गया
प्रसाद इंस्टीट्यूट, मलिहाबाद ’ ज्योति बा फुले राजकीय आश्रम इंटर कालेज,
मोहान रोड ’ सैनिक स्कूल, सरोजनीनगर ’सूर्या इंजीनियर कालेज, मोहनलालगंज ’
शारदा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, गोसाईगंज
किस ब्लाक में कितनी पंचायतें
’
ब्लाक - पंचायत ’ गोसाईगंज - 76 ’ चिनहट-18 ’ मोहनलालगंज-78 ’
सरोजनीनगर-47 ’ मलिहाबाद-67, माल-67 ’ बख्शी का तालाब-94 ’ काकोरी-47 ’ कुल
494
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें