उत्तर
प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने परिषदीय स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों
से शपथ पत्र लेकर उनका वेतन भुगतान कराने की मांग की है। संघ के प्रदेश
अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी को पत्र लिखकर शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों
का सत्यापन होने में हो रहे विलंब के मद्देनजर यह मांग की है। शर्मा ने
कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सहायता प्राप्त स्कूलों में नवनियुक्त
शिक्षकों से शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान के आदेश जारी किए गए हैं। उसी तर्ज
पर परिषदीय स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों से भी शपथ पत्र लेकर वेतन
भुगतान कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे छह महीने से वेतन के लिए
तरस रहे शिक्षकों को भहामारी के दौर में राहत मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें