28 मई 2021

टीकाकरण केंद्र पर शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी

 लखनऊ : प्रत्येक जिले में एक जून से बनने जा रहे कार्यस्थल टीकाकरण केंद्रों में से एक टीकाकरण केंद्र पर शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। राजकीय व परिषदीय शिक्षकों को कोरोना से बचाव के लिए यहां पहले टीका लगाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में एक जून से टीकाकरण का दायरा और बढ़ाया जा रहा है। शिक्षकों को कोरोना से बचाव का मजबूत कवच देने के लिए यह पहल की जा रही है।



प्रत्येक जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अपने जिले के शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराएंगे। इस सूची के माध्यम से सरकारी कार्यालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। अगले महीने जून से प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आएगी।

18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों को अभी 23 जिलों में टीके लगाए जा रहे हैं, जबकि एक जून से सभी जिलों में टीके लगाए जाएंगे। वहीं अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र बनाने के भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों को इन केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।

टीकाकरण केंद्र पर शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें