16 जून 2021

10वीं का रिजल्ट12वीं से पहले आने के आसार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12वीं से पहले जारी किया जा सकता है। दसवीं का रिजल्ट सभी जोन का एक साथ निकाला जाएगा या प्रत्येक जोन का अलग-अलग, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। बोर्ड ने पहले ही स्कूलों को दसवीं के मिड टर्म, प्री बोर्ड और यूनिट टेस्ट के अंक देने के लिए 30 जून तक का समय दिया हुआ है। स्कूल इस नीति के आधार पर अंक भी कर रहे हैं।


इसमें उन्हें अलग-अलग तरह की दिक्‍कतें आ रही हैं। बोर्ड एफक्‍क्यूज जारी कर इनका समाधान भी कर रहा हैं।

10वीं का रिजल्ट12वीं से पहले आने के आसार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें