लखनऊ। पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र अब 15
जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण से आवेदन की अंतिम तिथि में
चौथी बार बदलाव किया गया है। इससे पहले अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई
थी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि
प्राविधिक शिक्षा विभाग की सचिव आलोक कुमार व निदेशक मनोज कुमार की मौजूदगी
में सोमवार को हुई बैठक में आवेदन की तिथि बढ़ाने पर निर्णय लिया गया।
सीटों के सापेक्ष आवेदनों की संख्या भी कम है। अब तक 265962 छात्र आवेदन कर
चुके हैं। छात्र परिषद की वेबसाइट
www.jeecup.nic.in और www.jeecup.org पर 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश में 150 राजकीय,
19 सहायता प्राप्त और 1202 निजी पॉलीटैकिभनक संस्थान हैं जिनमें कुल दो लाख 35 हजार से ज्यादा सीटें हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें