15 जून 2021

2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के निधन पर परिजनों को पुरानी पेंशन के साथ फंड की भी मांग

 प्रयगराज। 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के निधन पर परिजनों को पुरानी पेंशन के लाभ के साथ एनपीएस के टीयर वन में जमा राशि के भुगतान की मांग भी तेज हो गई है। इसे लेकर पूरे प्रदेश में 15 जून तक डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में शिक्षक कर्मचारी समन्वय के स्थानीय इकाई की सोमवार को हुई बैठक में मांगपत्र पर चर्चा हुई। इसके बाद कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट जाकर डीएम को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।



ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के जिला संयोजक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद, रामप्रकाश पांडेय, अनुज कुमार पांडेय, राम कनौजिया, इमरान अहमद, राम मनोहर, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री मुकेश कुमार आदि शामिल रहे। ब्यूरो

2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के निधन पर परिजनों को पुरानी पेंशन के साथ फंड की भी मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें