बीएड
टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन
में मांग की गई कि बीएड टीईटी की समस्या को देखते हुए विज्ञापन को बहाल कर
शिक्षक भर्ती शुरू करवाई जाए।
मंगलवार
को बीएड टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चा द्वारा दिए ज्ञापन में बताया गया है कि
परिषदीय विद्यालय में 72825 शिक्षक की भर्ती 2011 में शुरू हुई थी, जिनमें
लगभग 66,500 पद भरे गए। 6 हजार शिक्षक की भर्ती अभी तक सरकार द्वारा नहीं
की गई तथा 7 दिसंबर 2012 को निकाले गए हैं विज्ञापन पर भी कोई निर्णय नहीं
लिया गया। 2017 में पूर्व सरकार द्वारा टीईटी नेताओं ने बेरोजगारों से ठगी
की। उसके बाद भाजपा सरकार से बीएड टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चा को उम्मीद
जागी। कुछ प्रतिनिधियों द्वारा भर्ती को शीघ्र शुरू कराने का कोरा आश्वासन
देकर बेरोजगारों के साथ छल किया गया है। शासन स्तर से अभी तक कोई निर्णय
नहीं लिया गया है, 15 महीनों की महामारी ने बेरोजगार शिक्षकों को भुखमरी की
कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। ज्ञापन देने वाले राजीव शर्मा प्रदीप
बैरागी, लोकेंद्र कुमार, दीपक कश्यप, साजिद अली आदि मौजूद थे।