प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र की बैठक मंगलवार को होने की उम्मीद है। बैठक होने की लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।
अशासकीय
सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व
प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) 2021 भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख पर मंथन
होगा। ज्ञात हो कि भर्ती के आनलाइन आवेदन 20 मई तक लिए जा चुके हैं। उसके
बाद से कोरोना की दूसरी लहर के कारण कामकाज ठप था। संकेत है कि चयन बोर्ड
जुलाई के बाद परीक्षा की तारीखें घोषित कर सकता है। इसके अलावा अप्रैल में
2016 टीजीटी का साक्षात्कार चल रहा था, उसी बीच चयन बोर्ड सदस्य व
अधिकारियों के संक्रमित होने से यकायक इसे रोकना पड़ा था। अब साक्षात्कार
की नई तारीखें घोषित हो सकती हैं। सामाजिक विज्ञान विषय में सिर्फ छह दिन
का इंटरव्यू ही शेष है। इंटरव्यू 13 अप्रैल तक चलना था लेकिन, आठ अप्रैल को
रोक दिया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें