15 जून 2021

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने सामूहिक बीमा योजना लागू कराने के लिए आवाज उठाई

 प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने सामूहिक बीमा योजना लागू कराने के लिए आवाज उठाई है। मांग की है कि राज्य कर्मचारियों की तरह निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाए। इसके लिए ट्विटर पर basic_need_for_basic_teachers अभियान शुरू किया गया है।



उप्र.जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह ने आह्वान किया है कि संगठन ने तीन महत्वपूर्ण मांगों को लेकर ट्विटर पर अभियान शुरू किया है। अधिक से अधिक शिक्षक इसे फालो करें और रिट्वीट करें। सोमवार को सामूहिक बीमा की मांग को लेकर अभियान शुरू हुआ हैै। 15 जून को एनपीएस कर्मचारियों की मृत्यु पर उनके आश्रितों को पेंशन और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग पर समर्थन जुटाया जाएगा। शिक्षकों से आग्रह किया गया है कि सिर्फ रिट्वीट न करें बल्कि कमेंट भी करें जिससे अभियान को ट्रेंड कराने में मदद मिले। शिक्षक नेता बृजेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के सभी शिक्षकों का जीआइएस के रूप में 87 रुपये कट रहा है लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा। पूर्व में इस कटौती से एक लाख तक का बीमा कवर होता था। बाद में एलआइसी की तरफ से 31 अप्रैल 2014 के बाद के नियुक्त शिक्षकों को बीमा कवर का लाभ न देने का पत्र जारी किया गया। बावजूद इसके विभाग की ओर से 87 रुपये की कटौती जारी है।

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने सामूहिक बीमा योजना लागू कराने के लिए आवाज उठाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें