14 जून 2021

'स्कूलों की ई-मेंटरिंग कर रहे एआरपी'

 बीएसए उदयराज ने बताया कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आनलाइन शिक्षण की व्यवस्था की गई है ।



पयागपुर ब्लाक के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की गूगल मीट के माध्यम से एआरपी ई-मेंटरिंग कर रहे हैं। एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय परसिया पंडित, दर्जीपुरवा, मलावां, पड़री बभनियावां के शिक्षकों से आनलाइन ई-पाठशाला के चौथे चरण से संबंधित कार्ययोजना पर चर्चा की । छात्रों के शैक्षिक क्रियाकलापों, से दूरदर्शन व वाट्सएप समूह से जोड़ना, पठन-पाठन से संबंधित अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्य एप डाउनलोड करना, प्रेरणा साथी की सूचना लिंक से जोड़ने के बारे में जानकारी दी गई ।

'स्कूलों की ई-मेंटरिंग कर रहे एआरपी' Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें