लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को विश्वविद्यालयों में परीक्षा, नए शैक्षिक सत्र के शुभारंभ व शिक्षकों की भर्ती इत्यादि के मुद्दे पर कुलपतियों के साथ वचरुअल बैठक की। उन्होंने स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराने और बाकी कक्षाओं के विद्यार्थियों को शीघ्र प्रोन्नति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बनाए गए फामरूले के आधार पर प्रोन्नति दी जाए और परीक्षाएं कराई जाएं। उच्च शिक्षा विभाग ने अंतिम वर्ष के छात्रों की 13 अगस्त तक परीक्षाएं कराने और बाकी कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रोन्नति देने का फामरूला तैयार किया है।
राज्यपाल
ने जुलाई से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए अभी से
समय-सारिणी तैयार करने के भी निर्देश दिए। राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को
निर्देश दिए कि वह विद्यार्थियों की डिग्री डाक के माध्यम से घर पहुंचाने
की व्यवस्था करें। राज्यपाल ने कुलपतियों को निर्देश दिए कि वह 21 जून को
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने और राज्य सरकार के वृहद पौधरोपण अभियान में
बढ़चढ़कर हिस्सा लें।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें