प्रयागराज : चयन होने के कई महीने बीतने के बावजूद नियुक्ति न मिलने से नाराज एलटी ग्रेड-2018 के हंिदूी विषय के अभ्यर्थियों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग का घेराव किया। मानक के अनुरूप अर्हता न रखने वाले चयनितों की नियुक्ति निरस्त करके अर्ह अभ्यíथयों को नियुक्ति देने की मांग में युवा मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया गया।
आरोप
लगाया कि आयोग ने अर्हता न रखने वाले अभ्यíथयों का नियम विरुद्ध चयन कर
लिया। इससे बड़े पैमाने पर पात्र अभ्यर्थी चयन से वंचित हो गये हैं। आयोग
ने जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, वाणिज्य आदि विषयों में तय योग्यता न रखने
वाले अभ्यíथयों का चयन निरस्त करके वेटिंग लिस्ट के जरिए नियुक्ति दी है।
ठीक इसी तरह एलटी हिंदी मे भी किया जाना चाहिए। चयनितों का दूसरा वर्ग
मंगलवार को आयोग पर प्रदर्शन करके मांग करेगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें