लखनऊ : राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज और डा.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के कार्यो की समीक्षा की। वचरुअल मीटिंग के माध्यम से की गई इस समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की डिग्री व मार्कशीट डिजिटल लाकर में रखें।
उन्होंने
कहा कि डिजिटल लाकर में आनलाइन डिग्री व मार्कशीट सहित शैक्षिक दस्तावेज
उपलब्ध रहते हैं। विद्यार्थी के आधार कार्ड से डिजिटल लाकर को लिंक किया
जाता है, ऐसे में विद्यार्थी के मूल अंक तालिका व प्रमाणपत्र इत्यादि का
आसानी से सत्यापन भी हो जाता है। फिलहाल कुछ विश्वविद्यालयों में यह
व्यवस्था लागू है, लेकिन अब इसे सभी विश्वविद्यालयों में लागू किया जाएगा।
राज्यपाल ने कुलपतियों को निर्देश दिए कि वित्तीय नियमों का अक्षरश: पालन
किया जाए और महालेखाकार की आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।
उन्होंने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण
कराने के भी निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें