माधौगंज: बीआरसी केंद्र पर सोमवार को विकासखंड की समस्त प्रधानाध्यापक
प्रभारी प्रधानाध्यापक वाईआरपी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया
अध्यक्षता कर रहे बीईओ नागिन चौधरी ने बताया कि बच्चों की ड्रेस आदि से
जुड़ी राशि विवाह के खातों में भेजी जाएगी। up primary teacher transfer latest news
बीईओ
ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज अध्यापकों से
कक्षा आठवीं उत्तरी और हुई बालिकाओं का कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाली
बच्चों की सूचना मांगी। साथ ही अगस्त का साथ ही अगस्त का एमडीएम उपभोग जमा
करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का डाटा
प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाए और छात्र-छात्राओं के माता-पिता व
अभिभावकों के बैंक खाते सक्रिय एवं आधार से लिंक कराए जाएं। इससे शासन
द्वारा छात्र-छात्राओं को ड्रेस जूता मोजा बैग व स्वेटर आदि के लिए दी जाने
वाली धनराज सीधे खातों में भेजी जा सकेगी। बताया कि अभिभावकों के खाते में
इन चीजों के क्रय के लिए ₹1056 भेजे जाने हैं। जिसमें से ₹600 ड्रेस ₹200
स्वेटर ₹135 जूते ₹100 से स्कूल बैग व ₹21 से मौजूद खरीदे जाएंगे। बीईओ ने
अन्य कई मुद्दों पर की जानकारी दी।
0 comments:
Post a Comment