आलोक पेंशन व राम प्रकाश राज्य कर्मचारी सामूहिक बीमा के निदेशक बने
लखनऊ।
शासन ने वित्त विभाग के नियंत्रण वाले पेंशन, राज्य कर्मचारी सामूहिक बीमा
व आंतरिक लेखा व लेखा परीक्षा निदेशालय में नए निदेशकों की तैनाती कर दी
है। सचिव वित्त संजय कुमार ने बताया है कि प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय में
वित्त नियंत्रक आलोक कुमार अग्रवाल को निदेशक पेंशन के पद पर तैनाती दी गई
है। अब वे प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय में वित्त नियंत्रक की जिम्मेदारी
अतिरिक्त प्रभार के रूप में देखेंगे। इसी तरह प्रतीक्षारत राम प्रकाश पाल
को राज्य कर्मचारी सामूहिक बीमा निदेशालय का निदेशक बनाया गया है। पुलिस
मुख्यालय में वित्त नियंत्रक शिव पूजन सिंह को निदेशक आंतरिक लेखा व लेखा
परीक्षा निदेशालय के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें