प्रयागराज : डीएलएड यानी डिप्लोमा
इन एलीमेंट्री एजूकेशन की बैक परीक्षा शुरू हो गई है। तीन दिवसीय परीक्षा
के लिए प्रदेश के 35 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन रविवार को दो
पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। पहली पाली में बाल विकास पेपर और दूसरी
पाली में शिक्षण अधिगम के सिद्धांत विषय का इम्तिहान हुआ। हर केंद्र में
परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई। सोमवार व मंगलवार को तीन-तीन पालियों में
परीक्षा कराई जाएगी।
0 comments:
Post a Comment