मुंगराबादशाहपुर। 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 14 सितम्बर 2021 को प्राथमिक शिक्षक संघ के धरने में शिक्षामित्र प्रतिभाग नहीं करे यह उद्गार रविवार को मुंगराबादशाहपुर के गांव नीभापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र नेत्री संगीता पांडेय ने व्यक्त किया। कारण स्पष्ट करते हुए संगीता पांडेय ने कहा की लगभग दो दशकों से एक साथ कार्य करते हुए भी प्राथमिक शिक्षक संघ की सहानुभूति कभी भी शिक्षामित्रों के साथ नहीं रहा है। इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण सर्वोच्च न्यायालय से समायोजन निरस्त होने पर किए जा रहे। धरने में कभी भी प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा समर्थन देने की बात तो दूर शिक्षामित्रों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से लगातार शिक्षामित्रों को अनुपस्थित कर उनका वेतन भी कटवाने का कार्य बढचढ़ कर किया गया। अब जब सरकार की सहानुभूति शिक्षामित्रों की तरफ हो रहा है तो शिक्षामित्र को अपने मांगपत्र के दसवें क्रम पर रख कर सरकार के विरूद्ध करने कि कोशिश की जा रही है। संगीता पांडेय ने समस्त शिक्षामित्रों से अपील की है कि 14 सितम्बर को पूरे तन्मयता से सरकार द्वारा निर्देशित कार्य को करने के साथ ही साथ सुचारू ढंग से पठन पाठन में संलग्न होकर सरकार के समर्थन में कार्य करे और हर स्थिति में प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा चलाए गए विरोध प्रदर्शन से विरत रहे।
Home /
शिक्षामित्र ,प्राथमिक शिक्षक संघ के धरने में प्रतिभाग न करें
Sep 13, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment