बहराइच 14 सितम्बर । इक्कीस सूत्रीय मांगो के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय
शिक्षक संघ द्वारा सभी ब्लॉकों के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर आयोजित सामूहिक
धरने को शिक्षामित्रों ने बहिष्कार किया। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के
मीडिया प्रभारी दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि
इतिहास गवाह है कि शिक्षकों ने कभी भी शिक्षामित्रों के हितों की बात नहीं
की है। जब जब शिक्षामित्रों पर संकट के बादल छाये है तब तब शिक्षको ने
उनका साथ नहीं दिया है। उन्होने कहा कि आज जब उनके सामने संक्रमण का दौर है
तब उन्हें षिक्षामित्रो की याद आई है। उन्होने । कहा कि शिक्षामित्रों के
मानदेय, उपस्थिति, अवकाश और समायोजन रद्द होने जैसी सभी स्थितियों में
शिक्षकों ने हमेशा शिक्षा मित्रों का विरोध ही किया है। इसलिए सभी
षिक्षामित्र, षिक्षको के समर्थन उनका किसी भी स्थिति में साथ नहीं देने
वाले है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित सामूहिक
धरने का सैकड़ों शिक्षामित्रों ने बहिष्कार कर किया।
शिक्षामित्रों ने किया शिक्षक संघ धरने का बहिष्कार
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: tetnews
0 comments:
Post a Comment