27 अक्तू॰ 2021

महिला शिक्षामित्रों से दिनदहाड़े पर्स लूट

 

लखनऊ। गोसाईगंज के कपेरा मदारपुर में रविकान्त परिवार संग रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शिक्षमित्र पत्नी मिथिलेश कुमारी सरोज व दखिनवार निवासी शिक्षामित्र अर्चना वर्मा को बाइक से लेकर मोहनलालगंज तहसील में आयोजित बीएलओ बैठक में लेकर आया था।up sarkari result


जहां तीन बजे के करीब बैठक खत्म होने पर दोनों के संग घर जा रहा था। मिथिलेश व अर्चना ने बैग अपने कंधो टांग रखे थे, जिसमें पैसे,मोबाइल सहित अन्य जरूरी कागजात रखे थे। धर्मावतखेड़ा गांव के पास पहुंचने पर स्पेलेन्डर बाइक से आये तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर दोनों शिक्षामित्रो के बैग छीन लिये और भगाने लगे। रविकान्त साहस दिखाते हुए पत्नी व दूसरी शिक्षामित्र को मौके पर उतारकर चोर-चोर चिल्लाते हुए बदमाशो का पीछा करने लगे। खुजौली मोड़ पर चेकिगं कर रहे चौकी इंचार्ज प्रेम लाल सिहं व पुलिस टीम ने चीख-पुकार सुनकर पीछा किया। इस दौरान रविकान्त ने बदमाशो की बाइक में टक्कर मारी। जिससे बाइक अनियन्त्रित होने से तीनों ललड़खड़ा कर गिर गये। पीड़ित भी बाइक गिरने से घायल हो गया। पीछे आ रही पुलिस टीम ने भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया जबकि दो अन्य बबूल के जगंल की तरफ भाग निकले। भनक लगने पर प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा दलबल के साथ मौके पर आ पहुंचे और जगंल में सर्च आपरेशन चलाया लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। गिरफ्त में आये बदमाश की पहचान छोटी घुसवल सुशान्त गोल्फ सिटी निवासी प्रदीप रावत के रूप में हुई। पूछताछ में उसने फरार साथियों के साथ मिलकर लूट की कई अन्य घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। बाद में पीड़िता मिथिलेश कुमारी की तहरीर पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर फरार दो बदमाशो की तलाश में पुलिस जुट गयी।

महिला शिक्षामित्रों से दिनदहाड़े पर्स लूट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें