उन्नाव: स्कूल के शिक्षक ने सवालों के जवाब नहीं देने पर छात्रा को डंडे से पीट दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड के सामने हंगामा किया और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की।
उन्नाव जिले में माखी थानाक्षेत्र के गांव
चकपरेंदा निवासी कक्षा आठ की छात्रा की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक ने सवालों के जवाब नहीं
देने पर उसे डंडे से पीटा था।
शनिवार
को हालत बिगड़ने पर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने
कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। माखी थानाक्षेत्र के चकपरेंदा
गांव निवासी रमेश यादव की 14 वर्षीय बेटी शिवानी क्षेत्र के एक विद्यालय
में कक्षा 8 की छात्रा थी।
उसके भाई सुनील के
अनुसार शुक्रवार को वह स्कूल गई थी। जहां कुछ सवालों के जवाब नहीं दे पाने
पर एक शिक्षक ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा। घर पहुंचकर उसने आपबीती बताई
थी। शनिवार सुबह उसकी हालत बिगड़ गई। एक निजी चिकित्सक से इलाज कराया,
फायदा नहीं होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज
के दौरान रविवार की रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इमरजेंसी
वार्ड के सामने हंगामा किया और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। जिला
अस्पताल चौकी प्रभारी लाखन सिंह द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजन
शांत हुए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें