हरदोई : माधौगंज के प्राथमिक
विद्यालय माहिमपुर को शिक्षक द्वारा आशियाना बनाने और वहां पर नशे में
मिलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा। बेसिक शिक्षाधिकारी बीपी
सिंह ने उसे निलंबित कर दिया है।
विकास
खंड माधौगंज के प्राथमिक विद्यालय माहिमपुर के शिक्षक सुधीर कुमार को एक
वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक ने
विद्यालय भवन को ही आशियाना बना लिया है। वायरल वीडियो के अनुसार शिक्षक
सुधीर कुमार कई महीनों से विद्यालय में ही रह रहा है और विद्यालय भवन में
रहकर ही शिक्षण कार्य करता है। वह विद्यालय समय में भी नशे में रहता है।
खंड शिक्षा अधिकारी माधौगंज नागेश चौधरी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर
वीडियो वायरल होने की जानकारी पर वह विद्यालय गए थे। शिक्षक को विद्यालय से
बाहर कर दिया गया है। बीएसए ने उसे निलंबित कर मामले की जांच बीईओ को
सौंपी है।
शिक्षक ने स्कूल को बनाया आशियाना,शिक्षक निलंबित
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: tetnews
0 comments:
Post a Comment