1 नव॰ 2021

परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोइयों को दीपावली से पहले मानदेय भुगतान

 आजमगढ़। परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोइयों को दीपावली से पहले मानदेय भुगतान किया जाएगा। इसके लिए शासन से धनराशि अवमुक्त हो गई है। अप्रैल माह से उनको मानदेय नहीं मिला है।basic shiksha adhikari sarkari result



जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के 2702 स्कूलों में करीब चार लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। उनको दोपहर भोजन उपलब्ध कराने के लिए आठ हजार रसोइयों की तैनाती की गई है। इनको साल में 10 महीने का मानदेय दिया जाता है। शैक्षिक सत्र 2021-22 में अप्रैल माह से मानदेय नहीं दिया गया है। ऐसे में महज 15 सौ रुपये महीने की दर से पाने वाली रसोइयों के सामने दीपावली मनाने का संकट पैदा हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शासन से धनराशि अवमुक्त हो गई है। फाइल भी आगे बढ़ा दिया गया है। जल्द ही रसोइयों के खाते में मानदेय भेज दिया जाएगा।

परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोइयों को दीपावली से पहले मानदेय भुगतान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें