बहजोई। कस्तूरबा विद्यालयों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के
रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी बीएसए दफ्तर पहुंचे और बारी-बारी अपनी
काउंसिलिंग व साक्षात्कार कराया।
गुरुवार को
सुबह करीब नौ बजे से ही अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग व साक्षात्कार के लिए
बीएसए दफ्तर पर पहुंचना शुरू हो गया। देखते ही अभ्यर्थियों की भीड़ लगने
लगी। तय समय पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य व जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी समेत जिला समंवयक बालिका शिक्षा शैलजा
मिश्रा व अन्य समिति के सदस्यों के समक्ष बारी-बारी से शैक्षणिक स्टाफ ने
अपनी काउंसिलिंग व गैर शैक्षणिक स्टाफ ने साक्षात्कार कराया।
बीएसए
ने बताया कि पूर्ण कालिक शिक्षिका के 19 पदों के सापेक्ष 37 अभ्यर्थियों व
अंश कालिका शिक्षिका के 9 पदों के सापेक्ष 30 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग
कराई। इसी प्रकार लेखाकार पद के लिए 1 पद के सापेक्ष 1 अभ्यर्थी, मुख्य
रसोइया के 2 पदों के सापेक्ष 5 अभ्यर्थियों, सहायक रसोइया के 6 पदों के
सापेक्ष 5, चपरासी के 1 पद के सापेक्ष 16 व चौकीदार के 1 पद के सापेक्ष 8
अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें