टूंडला। एसडीएम डॉ. बुशरा बानो ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के
विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरन एसडीएम को भीकनपुर
बझेरा का विद्यालय बंद मिला। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार डॉ. संतराज सिंह को
हेड मास्टर व बूथ लेवल ऑफिसर के खिलाफ निलंबन की रिपोर्ट प्रेषित करने के
निर्देश दिए।
उन्होंने
बीरी सिंह इंटर कॉलेज, रुधऊ मुस्तकिल, नगला दत्त, भीकनपुर बझेरा, पीपरिया,
ग्वारई, नगला सिंघी, गदलपुरा, रसूलाबाद आदि सहित 26 केंद्रों के 53 बूथों
पर पहुंचकर जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम को बीएलओ ने सरकार द्वारा चालू किए
गए एप के न खुलने, कभी-कभी सर्वर ठप रहने से कार्य के लेट होने की भी
शिकायत की गई। इस पर पर उन्होंने जल्द एप की समस्या का समाधान होने की बात
कही।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें