नई दिल्ली: उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने देशभर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की एक बड़ी मुहिम शुरू की है। इसकी शुरुआत केंद्रीय विश्वविद्यालयों से की गई है, जिसे अब आगे बढ़ाते हुए देशभर के सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों को भी जोड़ा गया है।
इन
सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को फिलहाल शिक्षकों के खाली पड़े पदों को तेजी
से भरने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा 31
दिसंबर तक देने को कहा गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने
देशभर के सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों को इस संबंध में दिए गए अपने
निर्देश में कहा है कि जितनी जल्द ही वह शिक्षकों के खाली पदों को भरने का
काम पूरा करें।
इस संबंध में उठाए गए कदमों की
जानकारी भी उन्हें दें। यूजीसी के मुताबिक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के
बाद देशभर में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिस तेजी के
साथ मुहिम छेड़ी गई है, उनमें शिक्षकों के खाली पदों को भरना बेहद जरूरी
है क्योंकि इसके बगैर इस लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल है। बता दें कि नीति
में भी शिक्षकों के खाली पदों को भरने पर जोर दिया गया है।
आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों व कालेजों को दिए निर्देश, 31 तक खाली पदों की मांगी जानकारी
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें