6 दिस॰ 2021

एसटीएफ की निगरानी में होगी टीईटी 2021 के पेपर लीक मुकदमों की विवेचना

 लखनऊ : यूपीटीईटी पपर लीक मामले में लखनऊ व नोएडा कमिए्नंरेट, प्रयागराज, कौशांबी, अयोध्या, शामली और बागपत में दर्ज हुए सभी मुकटमों की विवेचना और आगे की कार्यवाही एसटीएफ की निगरानी में की जाएगी। uptet exam news update





 एसटीएफ और जिला पुलिस के डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी संबंधित जिले में मुकदमों की विवेचना और उससे जुड़ी कार्यवाही का नियमित पर्यवेक्षण करेंगे। उनकी रिपोर्ट एडीजी एसर्टाएफ के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को भेजी जाएगी। बीती 28 नवंबर को होने वाली टीईटी का प्रश्नपत्र लीक होने से सरकार की खासी किरकिरी हुई है। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की तस््रय झांंच कर दषियों के खिलाफ कठार कार्रवाई का निर्देश दिया है।

एसटीएफ की निगरानी में होगी टीईटी 2021 के पेपर लीक मुकदमों की विवेचना Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें