कुशीनगर: पटहेरवा थाना क्षेत्र में बढ़ती ठंड के बीच चोरों का हौसला बुलन्द है। बीते एक पखवाड़े के अंदर क्षेत्र के तीन परिषदीय विद्यालयों को चोर अपना निशाना बना चुके हैं।
शनिवार
की रात फाजिलनगर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर राजा में
चोरों ने विद्यालय के किचन का ताला तोड़कर बर्तन, गैस चूल्हा, सिलेंडर, आदि
सामान उठा ले गए। इसी प्रकार बीते ग्यारह जनवरी तथा बीते वर्ष के चार
दिसम्बर को इसी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा खुर्द में चोरों
ने दो बार रसोई घर का ताला तोड़कर बर्तन, गैस चूल्हा, सिलेंडर और राशन उठा
ले गए।
11जनवरी को ही फाजिलनगर विकासखण्ड के ही प्राथमिक विद्यालय कस्तूरवा में भी
चोरों ने शौचालय का ताला तोड़कर विद्युत मोटर की चोरी कर ली। शिक्षक अमर
सिंह के अनुसार तीनों विद्यालयों में हुई चोरी की तहरीर पुलिस को दी जा
चुकी है लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इस सम्बंध में एसओ
अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, शीघ्र ही चोर पुलिस
की गिरफ्त में होंगे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें