नई दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर के डर से बंद पड़े देशभर के स्कूल,
कालेज सहित दूसरे शैक्षणिक संस्थानों को संक्रमण की रफ्तार थमते ही फिर से
खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि अंतिम फैसला राज्यों को ही करना
है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा सकते
हैं। राज्यों से 15 साल से ज्यादा उम्र वाले छात्रों के टीकाकरण की जानकारी
मांगी गई है।
कोरोना
संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही राज्यों में बाजार खुल गए हैं,
ऐसे में स्कूलों और दूसरे शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का भारी दबाव है।
खासकर जो बच्चे 10वीं और 12वीं में हैं, उनके अभिभावकों की ओर से स्कूलों
को खोलने की मांग की जा रही है। ज्यादातर राज्य स्कूलों को खोलने से हिचक
रहे हैं। शिक्षा मंत्रलय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कई राज्यों ने केंद्र
से संपर्क साधा है। साथ ही दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। मंत्रलय
ने इस दिशा में काम शुरू किया है। फिलहाल जो संकेत हैं, उनमें अभी सिर्फ
नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। बाकी बच्चों के बारे
में बाद में निर्णय लिया जाएगा। कोचिंग संस्थानों को भी सीमित संख्या के
साथ खोलने की अनुमति होगी। बोर्ड परीक्षाएं, जेईई-मेंस और नीट जैसे आयोजन
होने हैं। ऐसे में स्कूलों को खोलना ही होगा।
स्कूल और कालेजों को फिर से खोलने की तैयारी तेज
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: TET NEWS
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें