लखनऊ।यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा
केन्द्रों की अन्तिम सूची जारी कर दी गई है। वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के
लिए 126 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों का चयन ऑनलाइन
आवेदन के बाद किया गया था। कोविड काल को देखते हुए पिछले वर्ष 2021 में
बोर्ड के परीक्षार्थियों को प्रमोट करने का फैसला किया गया था। इस साल अभी
तक परीक्षाओं को कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। हालांकि इस साल कोविड के
प्रसार में कमी आने के कारण परीक्षाएं मार्च अन्तिम सप्ताह से अप्रैल माह
तक आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा
नियंत्रक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के लिए निर्देश
जारी कर दिए गए हैं। इससे पूर्व प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची में
जो कमियां पायी गई थीं। उन्हें दूर करने के बाद अन्तिम सूची जारी कर दी गई
है। 126 परीक्षा केन्द्रों के साथ लखनऊ जेल में भी एक परीक्षा केन्द्र
बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें